काशी में “साष्टांग दण्डवत प्रणाम अर्पण सभा” का आयोजन :स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | आज साकेतनगर संकटमोचन स्थित पार्क में दोपहर 3 बजे ब्रम्हलीन ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज को शिव काशी मंच व महामना विद्यालय की तरफ से “साष्टांग दण्डवत प्रणाम अर्पण सभा” का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में महामना विद्यालय के सैकड़ों बच्चों व क्षेत्रीय नागरिकों ने साष्टांग दण्डवत प्रणाम के मुद्रा में लेट कर अद्भुत श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करिये हुए शिव काशी मंच प्रमुख संजय पाण्डेय ने कहा कि ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी मजराज धर्म,राष्ट्र व समाज हेतु अप्रतिम योगदान दिया था जिसके चलते उनके ब्रम्हलीन होने पर पूरे राष्ट्र में अघोषित शोक व्याप्त हो गया।पूरा राष्ट्र मर्माहत होकर महाराजश्री के प्रति अपनी आत्मिय श्रद्धांजलि अर्पित करने लगा।यहां तक कि उनके विरोधी भी उनके व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए इसे इसे वैश्विक क्षति बताया।
आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए महामना विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय प्रियदर्शी जी ने कहा कि महाराज जी भले आज हमलोगों के मध्य स्थूल रूप से मौजूद नही लेकिन उनके द्वारा प्रदत्त ज्ञान व सदाचार के शिक्षा का प्रकाश सदैव हमलोगों के जीवन के राह को प्रकाशित करता रहेगा।
आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए जय काशी एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुनील शुक्ला जी ने कहा कि महाराज जी के विराट व्यक्तित्व का वर्णन सम्भव नही लेकिन उनके द्वारा दिए गए योगदान अनंत काल हेतु स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गए हैं।
सभा मे ब्रम्हचारी हृदयानंद जी महाराज व श्री बबलू दुबे जी ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
सभा का संचालन श्री प्रभात वर्मा ने किया।
क्षेत्रीय सभासद श्री कमल पटेल ने आंगतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभा मे प्रमुख रूप से सर्वश्री-विजय शंकर राय, लक्ष्मण जी दुबे,कृपाशंकर सिंह,मोतीचंद्र सिंह जी सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक व महामना विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment