वाराणसी में सड़क हादसे में घायल नगर निगम के सफाईकर्मी सत्य प्रकाश (32) की चार दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को उनकी मृत्यु के बाद परिजनों और अन्य सफाईकर्मियों ने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
यह घटना बीते 10 अक्टूबर को हरहुआ कजीसराय क्षेत्र में हुई थी, जहां सत्य प्रकाश सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें हरहुआ के हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सत्य प्रकाश प्रयागपुर बिरापट्टी, थाना बड़ागांव के निवासी थे।
मृत्यु की खबर मिलने के बाद परिजनों और सफाईकर्मियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी पुलिस चौकी के समीप टीएफसी मोड़ पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान चांदमारी भोजूबीर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों के लिए 35 लाख रुपये मुआवजे, सत्य प्रकाश की पत्नी को सरकारी नौकरी और तत्काल आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े थे। उन्होंने घटना में लापरवाही का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की भी मांग की।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर मय फोर्स मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद, अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।