वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर सब्जी मंडी के सामने हाइड्रा जेसीबी से कुचलकर आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग और पिता इरशाद ने तत्काल बच्चे को लेकर अस्पताल गए। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
मृतक के पिता और स्थानीय लोगों ने हाइड्रा जेसीबी में तोड़फोड़ किया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी परिजनों से शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खत्म करने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मालिक को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।
उधर जानकारी होने पर मौके पर एसीपी भेलूपुर, प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों से बातचीत करके शव को हटवाने का प्रयास किया। मुख्य मार्ग जाम होने से सुंदरपुर नरियां मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गईं। जाम में स्कूल वाहनों में सवार बच्चे, एंबुलेंस में सवार मरीज सहित राहगीर परेशान होते रहे।
