वाराणसी के चितईपुर थानाक्षेत्र के सुंदरपुर-नेवादा मार्ग पर ऑटो चालक का गला रेत कर बीती रात निर्मम हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने मौके से मिठाई की दुकान में छिपे अभियुक्त को पकड़ लिया था। बीती रात अभियुक्त विष्णु यादव ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की और पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायर किया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। फिलहाल उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया चितईपुर थानाक्षेत्र में आटोचालक का पेपर काटने वाली ब्लेड से गला रेत कर हत्या करने वाले अभियुक्त विष्णु कुमार को मौके से ही दौड़कर पकड़ लिया गया था। इसके बाद उसने भागने की कोशिश की और पुलिस की पिस्टल छीन ली। पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस टीम ने फायरिंग की जिसमें उसके पैर में गोली लगी है।
अभियुक्त विष्णु यादव का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसे आज जेल भेजा जाएगा। बता दें की अभी तक मृतक ऑटो चालक की पहचान नहीं हो पायी है। ऑटो के मालिक को बुलाया गया है
घटना की सूचना अपर मौके पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी भी पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। उन्होंने बताया घटना की जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। किस वजह से हत्या की गयी है उसे भी जाना जा रहा है। फिलहाल यही ऑटो चालक की शिनाख्त नहीं हुई है। ऑटो मालिक अशोक विहार कालोनी का है। उससे संपर्क साधा जा रहा है
