बनारस रेल इंजन कारखाना में क्रीडा मैदान पर प्रतिदिन विभिन्न खेलों के सैकड़ों प्रशिक्षु खिलाड़ी गहन अभ्यास करते है जिनमे से कई खिलाड़ी अपने मेहनत एवं कुशल खेल के दम पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं एवं बनारस रेल इंजन कारखाना का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं | इसी तरह बरेका संस्थान द्वारा इंटर कॉलेज मैदान पर संचालित रोलर स्केटिंग खेल में बरेका कर्मचारी के पुत्र, पुत्रियाँ गहन अभ्यास करते हैं एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीतकर बनारस रेल इंजन कारखाना का नाम रौशन कर रहे हैं I
बरेका राजभाषा विभाग के कर्मचारी श्री अरविंद सिंह एवं लेखा विभाग में कार्यरत श्रीमती पूनम सिंह की पुत्री अनीशा सिंह ने कई राज्यों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहराकर बरेका का नाम रौशन किया। अनीशा सिंह ने विगत महीनों में अप्रैल 2022 में भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा मोहाली में आयोजित प्रथम भारतीय रोलर स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता साथ ही नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित 03 जून से 05 जून’22 तीसरे ओपेन उत्तर प्रदेश राज्य रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में अनीशा सिंह ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
इसके अतिरिक्त कई बरेका कर्मचारियों के आश्रितों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक प्राप्त किया । वर्तमान मे संस्थान, बरेका द्वारा संचालित रोलर स्केटिंग में 55 व रोलर स्केटिंग के ही खेल रोलबाल में 24 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त करने में, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री पी॰के॰सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन श्री नीरज जैन, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री आर॰के॰ गुप्ता, जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं बरेका इंटर कालेज के प्राचार्य श्री आर.के. सैनी का आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है। खेल का संचालन सुचारू रूप से संस्थान कर्मचारी श्री राहुल यादव व खेल के संयोजक व सचिव, संस्थान श्री आलोक कुमार सिंह जी के द्वारा किया जाता है।