वाराणसी। हार्पिक वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज एवं नगर निगम ऋषि मांडवी के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 24 -25 एवं 26-27 मॉर्च 2025 को सफाई मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।। पूरा प्रशिक्षण 2 बैचों में आयोजित किया गया जिसमें कुल 211 सफाई मित्रों को प्रशिक्षित किया गया। प्रथम बैच का अयोजन कन्दवा धर्मशाला में किया गया जिसमें 106 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया वही दिनाँक 26 , 27 मॉर्च को दूसरे बैच जिनमे कुल 105 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण में स्वच्छता के विभिन्न आयाम जैसे जल संचय, कूड़ा प्रबंधन, व्यक्तिगत साफ सफाई, हैंड वाश, हाउस कीपिंग छेत्र में अवसर, न्यूट्रिशन, PPE किट/ सुरक्षा किट के साथ साथ सरकारी योजनाओं (जैसे ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, अटल पेंशन योजना आदि) के बारे में विस्तार से बताया गया जो उनके जीवन मे काम आने वाली है।
प्रशिक्षण में खाद्य व सफाई निरीक्षक राजनाथ यादव ने बताया कि सभी सफाई मित्रों को अपने अपने छेत्रो में कूड़ा प्रबंधन के साथ साथ जल संचयन के ऊपर जनमानस को भी जागरूक करने में सहयोग करना होगा। हार्पिक वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज के राज्य समन्वयक अश्वनी चौरसिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सफाई मित्रों के जीवन कार्य मे आत्म सम्मान बनाये रखना व सरकारी योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन को बेहतर बनाना है। सुरेश कुमार पटेल उर्फ गुड्डू पटेल व प्रशिक्षण में हार्पिक की टीम से प्रवेश, सर्वेश , अजय आदि उपस्थित रहे।
सफाई मित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Leave a comment
Leave a comment