महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल ने नगर निगम निधि के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया।

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | आज दिनांक 04 जुलाई 2022 को माननीय महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल जी द्वारा वार्ड संख्या 56 ओमकालेश्वर , वार्ड संख्या 26 पहड़िया , वार्ड संख्या 16 पांडेयपुर , वार्ड संख्या 22 शिवपुर में 14 वे वित्त,15 वे वित्त तथा नगर निगम निधि के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया।
1- वार्ड संख्या 56 ओमकालेश्वर अंतर्गत गंगा नगर कॉलोनी में सड़क पटरी पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 28 लाख 44 हजार है।
2- वार्ड संख्या 26 पहड़िया के अंतर्गत मौजाहाल में नंदू सोनकर से राम अवध यादव व रंगनाथ त्रिपाठी होते हुए मनोज चौरसिया तक व मौर्या बस्ती व श्री जितेंद्र सिंह वाली गली वरुणा नदी पाथ वे तक कच्ची गली में इंटरलॉकिंग के कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 32 लाख 50 हजार है।


3- वार्ड संख्या 16 पांडेपुर के अंतर्गत गांव की आंतरिक गलियों में क्षतिग्रस्त चौका मरम्मत कार्य का शिलान्यास हुआ, जिसकी लागत 10 लाख 5 हजार है।
4- वार्ड संख्या 22 शिवपुर के दलित बस्ती में बाईपास मार्ग से महेंद्र सोनकर शि0 8/54 उमाशंकर शि0 8/ 79 अनिल मौर्या, डॉक्टर डी0एन0 के मकान तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास हुआ, जिसकी लागत 23 लाख 55 हजार है।
5- वार्ड संख्या 22 में ही शिवपुर कोट रानी पोखरी हनुमान मंदिर से बाईपास मार्ग कादंबरी लान तक इंटरलॉकिंग व पाइप डालने का कार्य का शिलान्यास हुआ जिसकी लागत 9 लाख 82 हजार 600 सौ हैं।
शिलान्यास के दौरान पार्षद श्रीमती बबलू शाह , पार्षद वंदना सिंह, अशोक मौर्या, श्रीमती विजय श्री , संजय जायसवाल, दिनेश यादव, सुनील सोनकर, जय सोनकर, पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्या व सिंधु सोनकर के साथ भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्रीय नागरिकगण एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment