शहर में भीषण विद्युत समस्या के समाधान के संबंध में सौंपा ज्ञापन।
वाराणसी 18 मार्च आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर राज्यपाल महोया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडे: के नेतृत्व में बिजली की समस्या के तत्काल समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा
विगत तीन दिनों से बिजली विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण वाराणसी शहर में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित होने से वाराणसी शहर की जनता को भयंकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से शहर में तमाम समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं जिसमें प्रमुख रूप से पेयजल की सुचारू रूप से आपूर्ति न होने के कारण वाराणसी की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
इसी के साथ ही शहर के तमाम उद्योग धंधे जो बिजली के ऊपर आश्रित हैं जो इस दौरान पूरी तरह से बाधित है
काशी प्रांत उपाध्यक्ष कैलाश पटेल जी ने कहा कि शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है। गर्मी का मौसम होने के कारण लोग गर्मी से भी बेहाल हैं रात में मच्छरों का प्रकोप भी अपने चरम पर है बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पूर्व में ही चेतावनी दे दिया था इसके बावजूद भी सरकार ने निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जिसकी वजह से लोग परेशान हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी महानगर वाराणसी राज्यपाल महोदया से यह मांग किया है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात कर शहर में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था तत्काल बहाल किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जावे, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के निम्न कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त हुआ’ जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडे,अब्दुल रकीब हैप्पी,महिला महा सचिव रेखा जैसवाल, शारदा टंडन, अभिषेक सिंह, गुलाब सिंह राठौड़, राहुल द्विवेदी, रोहित मौर्या, सरोज शर्मा,पीयूष श्रीवास्तव,विन्दु वर्मा, शिखा देवी, रौशन वारसी, संतोष गुप्ता,फिरोज अहमद, अरविंद यादव, अजीत कुमार,संतोष यथार्थ,संतोष कुमार गुप्ता,आदि साथी उपस्थित हुए
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)