75 वर्षीय वृद्ध से साइबर ठगों ने उड़ाए 9 लाख रुपये

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक जालसाज ने खुद को पुलिस विभाग का डीसीपी बनाकर वीडियो कॉल के माध्यम से एक 75 वर्षीय वृद्ध को धमकाते हुए 9 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ककरमत्ता बजरडीहा निवासी योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव (75 वर्ष) के व्हाट्सएप नंबर पर 4 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति का वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाला खुद को डीसीपी आलोक सिंह बता रहा था। वीडियो कॉल पर उसने योगेंद्र को गंभीर आरोपों में गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए एक कथित अरेस्ट ऑर्डर भी भेजा।

 

पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने मोबाइल पर जो दस्तावेज भेजे, उनमें डीजीपी पुलिस हेडक्वार्टर की मुहर, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा और कई तरह के न्यायालय के आदेश और प्रपत्र शामिल थे।

इन दस्तावेज़ों को देखकर योगेंद्र घबरा गए और आरोपी की चाल में फंसते चले गए। डर और दबाव में आकर योगेंद्र कुमार कचहरी स्थित एसबीआई शाखा पहुंचे और आरोपी द्वारा भेजे गए सिटी यूनियन बैंक, जोधपुर (राजस्थान) के खाते में 9 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे भेजने के बाद भी ठग उन्हें लगातार परेशान करता रहा और और रुपये की मांग करने लगा।

Share This Article
Leave a comment