वाराणसी 15 अगस्त। देश में जहां 75 वे स्वतंत्र दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है वही हर दूसरे घर पर तिरंगा लहराता दिख रहा है और जनता में 75 स्वतंत्रता दिवस की उत्साह देखने को मिल रहा है. चाहे बात व्यापार जगत की हो शिक्षा जगत की हो या हो हर क्षेत्र की हर जगह स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। भेलूपुर चेतमणि स्थित एड स्मार्ट काउंसलिंग सेंटर पर भी स्वतंत्रता दिवस झंडारोहण करके मनाया गया। झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा की ” देश 75 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और देश आज जिस ऊंचाई पर खड़ा है और जो देश में विकास की धारा बह रही है ,वे माननीय प्रधानमंत्री जी की देन है। चाहे बात शिक्षा जगत में हो या अन्य जगत में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है और हर चीज को नए पैमाने पर ले जाने की कोशिश की जा रही है, मोदी जी और मोदी जी की सरकार विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकी और दिन पर दिन नई चीजें ला रही है जिससे कि हमारे देश के आने वाले युवा डिजिटल क्लासरूम की मदद से पढ़े और जो नई शिक्षा पॉलिसी आई है उसमे भी डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने का काम करेगी। जिससे आने वाले समय में देश के युवा अपने लक्ष्य तक जा पहुंचेगी और देश का के साथ साथ प्रदेश और शहर का नाम रोशन करेंगे। आगे विधायक ने कहा एड स्मार्ट जो की बच्चो की काउंसलिंग कर के उन्हें शिक्षा के क्षेत्र मे अच्छे तरह से मार्गदर्शन दे रही है,वो अच्छी बात हैं ,आज के युवाओं में देखा जाता है की वो अपने भविष्य को लेकर कर चिंतित है और आगे की पढ़ाई को लेकर घबरा जाते हैं, जिससे वो समय को लेकर अपने मनचाह स्ट्रीम मैं ना जा कर अभिवावको और दुसरो को देख कर वैसे क्षेत्र में शिक्षा लेने की सोचते हैं जिसमे उनकी रुचि कम रहती है, करियर काउंसलिंग एक जरिया हैं जिससे छात्र सही पग पर चल सकता है।
एड स्मार्ट की संरक्षक सुजाता चतुर्वेदी ने स्मृतिचिन्ह दे कर किया विधायक सौरभ श्रीवास्तव को सम्मानित किया।
एड स्मार्ट के डायरेक्टर हर्ष चतुर्वेदी, रिद्धिमा चतुर्वेदी,अपग्रेड के रीजनल मैनेजर आलोक जायसवाल, श्वेताभ सिंह, प्रतीक, शुभम , ऋचा शुक्ला,सुब्रत आदि लोग उपस्थित रहे।
एड स्मार्ट में मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस
Leave a comment
Leave a comment