95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वधान से चलाया गया स्वच्छता अभियान

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक के अगुवाई में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वधान से चलाया गया स्वच्छता अभियान

वाराणसी |आज दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को श्री सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक के अगुआई में एवं श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया वाराणसी के मार्गदर्शन में आज भगवानपुर कॉलोनी में बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया इस कार्यक्रम सफल बनाने में नगर निगम, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लोगों ने भगवानपुर कॉलोनी के गली, मोहल्ले में जाकर विधिवत साफ सफाई किया एवं जहां पानी लगा था वहां चूना का छिड़काव भी किया गया साथ ही साथ डेंगू मच्छर से बचने के लिए ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक थे मुख्य अतिथि महोदय ने सभी को अपने घर के आसपास गली,मोहल्ले,चौराहों, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई करने के लिए जागरूक भी किए। विशिष्ट अतिथि श्री ज्ञान रंजन राय सहायक कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे ।


संचालन एवं संयोजन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के हरीतिमा के अग्रदूत अनिल कुमार सिंह ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को स्वक्षता,जल संरक्षण, वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किए एवं साथ ही साथ वहां पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को शपथ भी दिलाये ।
इस कार्यक्रम में 95 बटालियन के निरीक्षक विजय कुमार तथा प्रवीण सिंह साथ में तमाम जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा नगर निगम के तरफ से निरीक्षक दिवाकर पांडे व उनकी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिये।

Share this Article
Leave a comment