रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन का चुनाव, जॉइंट कमिश्नर उद्योग की देखरेख में संपन्न

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी |  दिनांक 31 जुलाई 2022 को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन का चुनाव, चुनाव अधिकारीश्री उमेश सिंह जॉइंट कमिश्नर, उद्योग की देखरेख में संपन्न हुआ।
प्रबंध समिति के कुल 21 पदों पर चुनाव हुआ,जिसमें 14 पदाधिकारी व सदस्य निर्विरोध चुने गए ।
संरक्षक के पद में श्री कृष्ण गोपाल सिंह,अध्यक्ष के रूप में पुनः देव भट्टाचार्य जी को निर्विरोध चुना गया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री जितेंद्र कुमार सिंह व चंदेश्वर जयसवाल, उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह व दिनेश राय महामंत्री सतीश गुप्ता, सचिव श्यामसुंदर केजरीवाल , संयुक्त सचिव परेश कुमार सिंह व वीरेंद्र कुमार यादव मंत्री श्याम किशोर अग्रवाल व पवन जयसवाल संगठन मंत्री अमित गुप्ता कोषाध्यक्ष पंकज बिजलानी अन्य सात प्रबंध समिति के सदस्य राजेश कुमार जायसवाल ,प्रशांत कुमार गुप्ता, राकेश अग्रवाल, योगेश जैन , भरत जोतवानी, संजय लखवानी, ओम प्रकाश जायसवाल, चुने गए ।
चुनाव प्रक्रिया सैकड़ों उधमीयो के मध्य संपन्न हुआ,चुनाव उपरांत अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने नई टीम को बधाई देते हुए संगठन के विस्तार व संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन इस समय पूर्वांचल का सबसे बड़ा मजबूत संगठन है इसलिए संगठन के पदाधिकारियों का दायित्व बहुत ज्यादा है ।
एसोसिएशन पूर्वांचल के हर एक उधमी का साथ देने वह हर संभव मदद करने के लिये तत्पर रहेगा।
ज्वाइंट कमिश्नर उमेश सिंह ने एसोसिएशन के समस्त नये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी ।
उधमियों में मनोज तिवारी जगन्नाथ घोष, राम सिंह, अखिलेश यादव,रामसागर, अरविंद सिंह, संजय लखवानी, सुरेंद्र राय,जितेंद्र पांडे ,सुनील जैन, शांतिलाल जैन, प्रशांत गुप्ता, आर एस विश्वकर्मा, जय प्रकाश पांडे , अविनाश रूँगटा, अनूप साहू, सत्यवीर साहू, आशीष गुप्ता, सुरेंद्र जायसवाल, रविंद्र बहल, आदि थे

Share this Article
Leave a comment