देश भक्ति का जयकारे लगाते तिरंगा लेकर निकले दवा व्यापारी

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी |  स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अवसर पर देश अमृत महोत्सव मना रहा है इस अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर दवा विक्रेता समिति जिला इकाई ने सप्तसागर दवा मंडी में गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली।

इसमें बड़ी संख्या में शामिल दवा कारोबारी तिरंगा के साथ देश भक्ति का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे, जयकारे से दवा मंडी देश भक्ति से ओतप्रोत हो गया, दवा विक्रेता समिति के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं जिला महामंत्री संजय सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा के दौरान सप्तसागर, नेहरू मार्केट एवं बुलानाला स्थित दवा मंडी के एक-एक प्रतिष्ठान पर तिरंगा वितरित किया गया। इस दौरान दवा कारोबारियों ने संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने में हरसंभव मदद करेंगे। मरीजों को जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता में कमी होने नहीं देंगे। तिरंगा यात्रा के दौरान दवा कारोबारी ‘भारत माता की जय’, ‘वंदेमातरम’ आदि नारे लगा रहे थे। देश भक्ति
जयकारा लगने से दवा मंडी आजादी के जश्न में डूब गयी तिरंगा यात्रा में
शैलेश गुप्ता जी विनोद यादव जी धर्मेंद्र अग्रवाल जी अतुल जैन जी अनूप जायसवाल जी प्रतीक गुजराती जी धर्मेंद्र गुप्ता जी त्रिलोकी यादव जी महेश खेतान जी विनय गुप्ता जी हरीश जी शैलेंद्र सिंह जी अनिल शाह जी एवं संदीप जी शामिल रहे।

फोटो: वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share This Article
Leave a comment