कार्रवाई:मोबाइल चोर पकड़ा गया, डिलवरी बॉय चोरों तक पहुंची पुलिस
वाराणसी | भेलूपुर दिनांक 04.11.2022 को समय करीब 20.55 बजे भुल्लनपुर पंचायत भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त (उज्ज्वल सेठ) ने पूछताछ करने पर बतया कि मै इन्डस्ट्रीयल स्टेट शिवदासपुर में स्थित INSTA CART PVT. LTD डिलवरी बॉय हूँ, पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रहोनिया के पर्यवेक्षण मे थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त (उज्ज्वल सेठ), पुत्र ओम प्रकाश सेठ नि0 एन 11/99 डी 4आर रानीपुर तुलसीपुर थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी को चौकी इंचार्ज, मडौली ‘सौरभ पांडे‘ की सूझबूझ से मोबाइल चोर पकड़ लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में बताया कि वे मोबाइल चोर अभियुक्त (उज्ज्वल सेठ) इन चारों महंगे मोबाइल को बेचने की फिराक में था पर उसको क्या मालूम की एक दिन वह पकड़ा भी जा सकता है, जिसमें दो एप्पल के आईफोन और दो एंड्राइड मोबाइल फोन मौजूद था । पुलिस ने आरोपियों से माल जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
उ0नि0 सौरभ पाण्डेय चौकी प्रभारी, मडौली, थाना मण्डुवाडीह, कमिश्ररेट वाराणसी ।
हे0का0 परवेज अहमद खाँ, थाना मण्डुवाडीह, कमिश्नरेट वाराणसी |
का0 सुनील यादव थाना मण्डुवाडीह, कमिश्नरेट वाराणसी |
का0 धर्मेन्द्र यादव थाना मण्डुवाडीह, कमिश्नरेट वाराणसी |