बरेका में किया गया काल्‍पनिक हवाई हमले से बचाव कार्य का बेहतरीन प्रदर्शन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
4 Min Read

नागरिक सुरक्षा संगठन, बरेका एवं नागरिक सुरक्षा संगठन, वाराणसी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में काल्‍पनिक हवाई हमले से बचाव कार्य का बेहतरीन प्रदर्शन

वाराणसी। नागरिक सुरक्षा से संबंधित व्‍यावहारिक प्रशिक्षण हवाई हमले से बचाव कार्यों के प्रदर्शन के लिए नागरकि सुरक्षा संगठन, बनारस रेल इंजन कारखाना एवं नागरिक सुरक्षा संगठन, जनपद, वाराणसी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बरेका सिनेमा हॉल परिसर स्थित नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर हुआ ।

जन सामान्‍य तक नागरिक सुरक्षा उपायों के प्रचार-प्रसार, आपदा प्रबंधन एवं बचाव हेतु प्रशिक्षण तथा विभाग के उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए नागरिक सुरक्षा स्‍वयंसेवकों को अग्निशमन, प्राथमिक सहायता तथा बचाव कार्यों का व्‍यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया । जिसके अंतर्गत दिनांक 25 अप्रैल को आपातकालीन प्राथमिक सहायता विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला तथा दिनांक 26 अप्रैल बचाव सेवा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में संयुक्त टीम के द्वारा हवाई हमले से घायल पड़े हुए लोगों का प्राथमिक उपचार करने के तरीके का प्रदर्शन प्रशिक्षण श्री सुनील कुमार, श्री संतोष कुमार जी के देख रेख में किया गया, विभिन्न प्रकार के चोटिल व्यक्तियों को उनके घावों पर तिकोनी पट्टी से सेंटजॉन स्लिंग, जबड़े की पट्टी, ह्यूमन क्रच बांध कर टू हैंड सीट, थ्री हैंड सीट, फोर हैंड सीट पीके बैक, धुऐं भरे कमरे से बो लाईन ड्रैग, टो ड्रैग के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

ऊंचे इमारत में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया का सजीव प्रदर्शन प्रशिक्षक श्री सुधीर कुमार दुबे की टीम के द्वारा स्ट्रेचर स्लाईडिंग ऑन टू पैरलर रोप, फ्लाईंग फाक्स, चेयर नाट मैथड से घायल व्यक्तियों को बाहर निकालने का बेहतरीन प्रदर्शन किया । इस क्रम में तेल की आग, लकड़ी की आग व गैस की आग पर नियंत्रण श्री उमेश श्रीवास्तव, श्री वी.एस. पाण्डेय प्रशिक्षक की टीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री योगेश कुमार श्रीवास्तव जी के द्वारा नागरिक सुरक्षा का ध्वजारोहण करने के साथ हुआ।


इस पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ निरीक्षक नागरिक सुरक्षा, श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य वार्डेन श्री मार्कंडेय मिश्रा, उप मुख्य वार्डन श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव व वाराणसी नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक श्री नीरज मिश्रा, चीफ वार्डेन श्री केशव जालान प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी श्री राधेश्याम सिंह डिविजन वार्डेन वी वी सुंदर शास्त्री, संजय राय, निधि देव अग्रवाल एवं ए डी सी इरफानुल हुदा उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री संपूर्णानंद मिश्र जी प्रशिक्षक बरेका द्वारा किया गया।


इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आज दिनांक 27 अप्रैल को मुख्‍य अतिथि व प्रधान वित्‍त सलाहकार, बरेका श्री योगेश कुमार श्रीवास्‍तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, श्री अमिताभ विशिष्‍ट अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्‍त प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री ए.के. राठौर, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रणवीर सिंह , प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, बरेका श्री बी.एल.नाग, चीफ वार्डेन, नागरिक सुरक्षा, वाराणसी श्री केशव जालान, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, वाराणसी श्री नीरज मिश्रा, नागरिक सुरक्षा अधिकारी श्री महेश प्रताप सिंह, सहायक नागरिक सुरक्षा अधिकारी श्री राजीव रंजन, सहायक सुरक्षा आयुक्त दीपक सिंह चौहान, जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद धर्मेंद्र सिंह, सदस्य सुशील सिंह तथा श्री हरिशंकर यादव, श्री कृष्ण मोहन तिवारी, श्री देवता नंद तिवारी सहित काफी संख्‍या में नागरिक सुरक्षा के अधिकारी एवं वोलेंटियर्स उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment