काशी को फिर से आनंद कानून बनाने के लिए एक पेड़ जरूर लगाएं- प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र चपंडित महादेव मिश्र

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | काशी को फिर से आनंद कानून बनाने के लिए एक पेड़ जरूर लगाएं- प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र चपंडित महादेव मिश्र की स्मृति में हुआ पौधा वितरण वाराणसी 18 सितंबर। जागृति फाउंडेशन द्वारा पितृपक्ष पर पूर्वजों के स्मृति में चलाए जा रहे पौधा वितरण व पौधरोपण अभियान के तहत आज नवे दिन रविवार को तुलसी घाट पर स्वर्गीय महादेव मिश्र की स्मृति में पौधा वितरण किया गया। देवरिया के ग्राम पिपरा मिश्र निवासी स्वर्गीय महादेव मिश्र के पुत्र अरविंद मिश्र की प्रेरणा से 51 पौधों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास एवं संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र, विशिष्ट अतिथि बीएचयू सामाजिक विज्ञान संकाय के पूर्व डीन प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र ने सर्वप्रथम अपने हाथों से पौधे का वितरण करके किया। इस अवसर पर विशंभर नाथ मिश्र ने कहा कि पूर्वजों की स्मृति में पौधारोपण और पौधा वितरण अभियान जो चलाया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है।

कम से कम इससे लोग अपने पूर्वजों की स्मृति में भी कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि आज काशी जो कभी आनंद कानन बंद के नाम से जाना जाता था आज कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो रहा है। इस को बचाने के लिए इस तरह के अभियान चलाए जाने चाहिए। प्रोफ़ेसर कौशल किशोर मिश्र ने काशी वासियों से अपने पूर्वजों की स्मृति में एक पौधा लगाने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक एवं जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि आज हमारा शहर कंक्रीट के जंगल में तब्दील होता जा रहा है इसे बचाने के लिए हर काशीवासी को एक पेड़ लगाना चाहिए और दूसरों को भी लगाने के लिए प्रेरित करना होगा तभी हमारा पर्यावरण और हमारी काशी बचेगी। इस अवसर पर प्रभुदत्त त्रिपाठी, हेमंत त्रिपाठी, मदन गोपाल , राघवेंद्र पांडे पांडे सहित काशी के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामयश मिश्र ने किया तथा धन्यवाद सत्यांशु जोशीव ने किया ।

Share This Article
Leave a comment