फाल्गुन माह में राजस्थानी समाज के लोग होली के रंग में रंगे रहते है

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

सुरत |  फाल्गुन माह में जहां प्रवासी राजस्थानी समाज के लोग होली के रंग में रंगे रहते है तथा प्रतिदिन ढप पर धमाल का आनन्द लेते है, वहीं श्याम भक्तों के लिए भी यह महीना विशेष महत्वपूर्ण होता है। इस माह में खाटूश्यामजी का प्रागट्य दिवस आता है तो पूरे माह ही भक्तों का तांता श्याम मन्दिर में लगा रहता है। सूरत स्थित खाटूश्यामजी मन्दिर में अभी निशान चढ़ाने वालों का लगातार आगमन हो रहा है।

कल विजया एकादशी के शुभ अवसर पर सिटीलाइट सूर्यप्रकाश रेसीडेंसी से 350 तथा सुधर्म पाठदान केंद्र के बच्चो द्वारा 150 निशान की निशान यात्रा निकाली गई जिसमें निशान उठाने वालों के अतिरिक्त भी काफी संख्या में श्याम भक्त सम्मिलित हुए।

प्रातःकाल 7 बजे ज्योत प्रज्वलित करके बाबा के भक्तों ने भजनों का आनन्द लिया तथा उसके बाद सवा आठ बजे आरती करके निशान यात्रा सूर्यप्रकाश रेसीडेंसी से प्रारम्भ हुई जो 10 बजे सूरत धाम के नाम से प्रख्यात खाटूश्यामजी मन्दिर पहुंची। वहां भक्तों ने बाबा को निशान अर्पण करके दर्शन किये। इस दौरान व्यवस्था में शामिल रहे।

(अशोक मुंजाणी : सुरत)

Share this Article
Leave a comment