वाराणसी| प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट विधानसभा अंतर्गत स्वामी विवेकानंद स्मारक जिला चिकित्सालय भेलूपुर वाराणसी में शुरू हुआ बच्चो के वैक्सीनेशन का कार्य सुबह 10 बजे से चिकित्सालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों में लगाई अपनी संपूर्ण ऊर्जा लगा दी
चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ के तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया सुबह से आज सारी व्यवस्था मैने व्यक्तिगत तौर पर देखी व हमारे अस्पताल के वैक्सीन की टीम बहुत ही व्यवस्थित तरीके से चल रही है व सभी को वैक्सीन से संबंधित दिशा निर्देश भी बताया गया जो भी बच्चे वैक्सीन लगवाने आये उनमे वैक्सीन लगवाने के प्रति काफी उत्साह भी दिखा 11 बजे
तक covaxin में 60 बच्चो को वैक्सीन लगी व वैक्सीनेटर अल्का यादव ने बताया की मैने सभी को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ गुलरेज खान जी , डॉ दीपिका चतुर्वेदी अर्चना सिंह ,अमर यादव, नीतेश पाण्डेय,महेश ,पुनीत, इत्यादि उपस्थित रहे