वाराणसी। 30 अगस्त 2025 को ट्रॉमा सेंटर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में कुछ सिविल सुरक्षाकर्मियों के साथ मामूली वाद-विवाद की घटना हुई। इस दौरान कुछ अज्ञात व्यक्ति, जो स्वयं को विश्वविद्यालय का छात्र बता रहे थे, उनके द्वारा उकसाने पर थाने में एक आवेदन दिया गया था। पूर्व की भाँति कुछ अराजक तत्वों द्वारा ट्रॉमा सेंटर, बी.एच.यू की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया जो कि असफल साबित हुआ और ट्रॉमा सेंटर प्रशासन मरीजों के हित में लगातार अपने प्रयासों को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सदैव अग्रणी रहेगा।
तत्पश्चात आपसी समझौते और सौहार्दपूर्ण वार्ता के माध्यम से समस्त मन-मुटाव का निपटारा कर लिया गया है। इस संदर्भ में दोनों पक्षों में सकारात्मक बातचीत के उपरान्त सुलहनामा प्रस्तुत कर लिया गया है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रॉमा सेंटर को बदनाम करने के लिए लगातार मुहिम चलाने व आंदोलन करने की चेतावनी लगातार अलग-अलग माध्यम से दिया जाता रहा है जो कि इस बार भी असफल साबित हुआ है। ट्रॉमा सेंटर, बी.एच.यू मरीजों के हित को सर्वोपरि स्थान रखते हुए लगातार मरीजों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया करा रहा है। ट्रॉमा सेंटर, बीएचयू का कार्य सामान्य रूप से पूर्व की भांति संचालित हो रहा है
ट्रॉमा सेंटर: सुरक्षाकर्मियों के साथ मामूली वाद-विवाद की घटना, उकसाने पर थाने में दिया आवेदन

Leave a comment
Leave a comment