पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित , GST को लेकर कर सकते है बड़ा एलान

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
2 Min Read

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे. शारदीय नवरात्र के पहले दिन यानी कल से ( 22 सितंबर ) से जीएसटी के दरों में सुधार लागू हो रहे है. मन जा रहा है कि पीएम जीएसटी सुधार लागू होने से पहले राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वही दूसरी और किसी बड़े ऐलान की भी संभावना जताई जा रही है.

 

असल में, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) [ GOODS AND SERVICE TAX – GST ] दरों में कटौती सोमवार यानी कल से ही लागू होने जा रही हैं. ऐसे में रसोई में इस्तेमाल के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों से लेकर वाहन तक लगभग 375 वस्तुएं सोमवार यानी 22 सितंबर से सस्ती हो जाएंगी. जीएसटी परिषद ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 22 सितंबर (नवरात्रि के पहले दिन) से जीएसटी दरें कम करने का फैसला किया है.

 

घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, केचप, जैम, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम जैसी आम इस्तेमाल की चीजें और टीवी, एयर कंडीशनर (एसी), वॉशिंग मशीन जैसे महंगे उत्पाद भी सस्ते हो जाएंगे. जीएसटी में बदलाव को देखते हुए रोजरर्मा के उपभोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कई कंपनियों ने पहले ही कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है.

 

 

अधिकांश दवाओं और फॉर्मूलेशन और ग्लूकोमीटर और डायग्नॉस्टिक किट जैसे मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी दर को घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे आम आदमी को दवाएं सस्ती मिलेंगी. सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे घर बनाने वालों को भी फायदा होगा. सरकार ने पहले ही दवा दुकानों को जीएसटी में कटौती के लाभ को ध्यान में रखते हुए अपने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में बदलाव करने या कम कीमत पर दवाएं बेचने का निर्देश दिया है.

Share This Article
Leave a comment