वाराणसी. आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए वाराणसी नगर निगम ने कमर कस ली है. इस संबंध में आज स्मार्ट सिटी सभागार में महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में पर्व की तैयारियों का जायजा लिया गया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
त्वरित समाधान के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने पर्व के दौरान किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए एक ‘क्विक रिस्पांस टीम’ को चौबीस घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया. यह टीम दशाश्वमेध जोन में शिफ्टवार कैंप करेगी और इसमें जलकल, सामान्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा मार्ग प्रकाश विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. इस पहल का उद्देश्य पूजा पंडालों और श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा को न्यूनतम करना है.
पूजा पंडालों के लिए विशेष निर्देश
बैठक में जोनल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल संचालकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध करने और अगले तीन दिनों के भीतर उनका निस्तारण करने के लिए कहा गया है. मुख्य अभियंता को सभी सड़कों का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत और पैचवर्क का काम युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
साफ-सफाई और जन-जागरूकता पर जोर
नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पूजा पंडालों, नवदुर्गा मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास लगातार सफाई, चूने, ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा, कूड़ा रखने के लिए पालीबैग भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में ‘स्वच्छ काशी, सुंदर काशी’ के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया, ताकि नागरिक भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें.
अनियमितताओं पर होगी कड़ी कार्रवाई
मेयर ने नवरात्रि के दौरान पूरे नगर क्षेत्र में मीट-मांस की दुकानें पूरी तरह से बंद रखने का कड़ा निर्देश दिया। इसके साथ ही, कूड़ा गाड़ियों की प्रतिदिन धुलाई सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि आवागमन के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्गंध से बचा जा सके.
बैठक में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव और विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र और जितेंद्र कुमार आनंद, सहायक नगर आयुक्त मृत्युंजय नारायण मिश्र, पवन कुमार गुप्ता, इंद्र विजय यादव, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, आलोक प्रभारी पियुष मेहरा, जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव सहित नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.