वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में हुआ बदलवा, 4 ACP और 7 थाना प्रभारी का ट्रांसफर, SHO शिवपुर हुए लाइन हाजिर

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
2 Min Read

वाराणसी. वाराणसी में त्यौहार को देखते हुए कानून- व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सोमवार देर रात कई सहायक पुलिस आयुक्त सहित कई थाना प्रभारियों और निरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं. इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती दी गई है.

इन सहायक पुलिस आयुक्त ( ACP) का हुआ ट्रांसफर

• श्रीमती प्रज्ञा पाठक – सहायक पुलिस आयुक्त कटवालिया, उन्हें अवकाश पर भेजा गया.

• डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी – सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध, अब सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली.

• शुभम कुमार सिंह – सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय/ अपराध/ एएचटीयू/ प्रोटोकॉल/ महिला अपराध/ जनसुनवाई/ जल व पर्यटन पुलिस का पर्यवेक्षण, से अब सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध/ मुख्यालय.

• विजय प्रताप सिंह – सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ/आंकिक से अब सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा/ आंकिक/ अपराध/ एएचटीयू/ प्रोटोकॉल/ महिला अपराध/ जनसुनवाई/ जल व पर्यटन पुलिस का पर्यवेक्षण.

• विदुष सक्सेना – सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध से अब सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ/ साइबर अपराध.

 

निरीक्षक/उपनिरीक्षक और थाना प्रभारी के ट्रांसफर

 

• नि० विमल कुमार मिश्रा – प्रभारी निरीक्षक चौक से आदमपुर

• नि० वीरेंद्र कुमार सोनकर – प्रभारी निरीक्षक आदमपुर से अब चौक

• नि० विजय कुमार शुक्ला – प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध से अब चेतगंज

• नि० दिलीप कुमार मिश्रा – प्रभारी निरीक्षक चेतगंज से अब चौक

• नि० जगदीश कुशवाहा –प्रभारी निरीक्षक शिवपुर से अब पुलिस लाइन

• नि० दयाराम –प्रभारी निरीक्षक लक्सा अब राजातालाब

• उ०नि० राजू कुमार – थानाध्यक्ष राजातालाब से थानाध्यक्ष लक्सा

• उ०नि० उपेंद्र प्रताप सिंह — पुलिस लाइन (नवागंतुक) से थानाध्यक्ष दशाश्वमेध

ये स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं और सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है.

 

Share This Article
Leave a comment