वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव के समीप रिंगरोड फेज 2 पर आज शनिवार को दोपहर बाद ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में जहां बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी,तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक युवक की पहचान गोलू गुप्ता उम्र 26 वर्ष पुत्र अशोक गुप्ता ग्राम संजोई थाना जंसा वाराणसी के रूप में हुई, व घायल सोनू मौर्या 25 वर्ष पुत्र छेदी लाल निवासी सजोई थाना जंसा वाराणसी के रूप में हुई है। दोनों युवक दोस्त थे बाइक पर सवार होकर राजातालाब की ओर जा रहे थे।तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही लोहता पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया, और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को उपचार के लिए भर्ती कराया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दहाड़े मार मार कर रोने लगे। और पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक दो भाई दो बहन में सबसे बड़ा था और कल शुक्रवार की उसकी सगाई हुई थी।