100 बेड, से बना वृद्धाश्रम, हुआ निर्माण, निरीक्षण करने पहुंचे, राज्य मंत्री, असीम अरुण

Uttam Savera News
Uttam Savera News
1 Min Read

वाराणसी समाज कल्याण विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार एवं नॉर्दर्न कोल फिल्डस लिमिटेड सिंगरौली के नियमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 23 करोड़ के लागत से बना 100 बेड़ वाला वृद्ध आश्रम वाराणसी क्षेत्र के रामनगर भीटी क्षेत्र में बना यह वृद्ध आश्रम आरामदायक और सुविधाजनक देखते हुए बनाया गया है

जिसका निर्माण 12 महीने पूर्ण कर लिया गया है और जिसका निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, समाज कल्याण, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की इच्छा थी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक मॉडल वृद्ध आश्रम बनाया जाए,

अब इसका उद्घाटन हो चुका है अब जो एनजीओ के द्वारा इसको चलाया जाएगा ताकि जो वृद्धजन लोग हैं, उनको अच्छी से अच्छी सुविधा मिल सके यह पहला मॉडल बनकर तैयार हुआ है और पूरे उत्तर प्रदेश में 6 जगह जमीन अधिकृत हो चुकी है उसके लिए भी काम शुरू होगा और आगे चलकर पूरे उत्तर प्रदेश में इस मॉडल को लेकर हर जिले में बनाया जाएगा

Share This Article
Leave a comment