वाराणसी के पांडेयपुर चौराहे पर लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई।
मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस (DL), वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC) और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र का सत्यापन किया।
चेकिंग के दौरान, विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग न करने जैसे यातायात नियमों के उल्लंघनों पर ध्यान केंद्रित किया गया। काली फिल्म लगे वाहनों की भी जांच की गई।
इस अभियान में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक (SI) करुणा सिल और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।