पटना. बिहार विधानसभा चुनावों की तरीकों की घोषणा होने के बाद इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जहां बैठकों का दौर चल रहा है, वही प्रशांत किशोर की पार्टी “जन सुराज पार्टी ” ने गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है.
जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए 51 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.
भोजपुरी गायक रितेश पाण्डेय को बनाया करगहर से प्रत्याशी
जनसुराज पार्टी ने भोजपुरी गायक रितेश पांडे को रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. बता दे, ये वो ही विधानसभा सीट है जहा से प्रशांत किशोर की चुनाव लड़ने की चर्चाएं थी.
हैलो कौन गाने से मशहूर हुए थे गायक रितेश पाण्डेय
वो गाना तो सुना ही होगा हैलो कौन, कौन, कौन, हम बोल रहे हैं…नहीं जानती. ये गाना लॉकडाउन के समय हर किसी के जुबान पर था. इस गाने के वीडियो में भी उन्हें फीचर किया गया था. उनके भोजपुरी सिंगर का करियर साल 2010 में हुआ था. उनके इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर 100 करोड़ से अधिक व्यूज मिले थे.
उन्होंने खुद को सियासत के प्रति झुका हुआ महसूस किया और फिर साल 2024 में भभुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. यहां उन्होंने अपना एक ऑफिस भी खोला था. उस वक्त उन्होंने बिहार के लोगों से कहा था कि मैं इस क्षेत्र का बेटा हूं, नेता हूं और गायक भी हूं. मेरा लक्ष्य बिहार में शिक्षा के स्तर को बेहतर करना है.
बता दें, 34 वर्षीय रितेश पांडे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. सासाराम में जन्मे रितेश ने पिछले एक दशक में कई सुपरहिट गाने दिए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी लाखों की फैन फॉलोइंग है.
जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि “बिहार चुनाव का ऐलान होते ही आज हमलोग जनसुराज की पहली लिस्ट जारी जारी कर रहे हैं. इस लिस्ट में 51 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में सभी समाज के लोगों को मौका दिया गया है. उदय सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों को वर्ग के अनुसार मौका दिया जा रहा है. इसमें 7 सुरक्षित, 17 अतिपिछड़ा, 11 पिछड़ा और बाकी सामान्य वर्ग की घोषणा हो रही है. 8 से 9 अल्पसंख्यकों की सूची भी जारी हो रही है. 11 अक्टूबर से चुनाव अभियान शुरू होगा, जिसकी शुरुआत प्रशांत किशोर राघोपुर से करेंगे.”
जनसुराज पार्टी ने इन सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा
वाल्मीकिनगर- दीर्घ नारायण प्रसाद
लौरिया- सुनील कुमार
हरसिद्धि- अवधेश राम
बेनीपट्टी- मोहम्मद परवेज आलम
सुपौल निर्मली- रामप्रवेश यादव
सिकटी- रागिब बबलू
कोचाधामन- अबू अफाक फारुक
पूर्णिया अमौर- अफरोज आलम
मधेपुरा आलमनगर- सुबोध सुमन
सहरसा-किशोर कुमार मुन्ना
सिमरी बख्तियारपुर- सुरेन्द्र यादव
महिषी- शमीम अख्तर
दरभंगा- आरके मिश्रा
केवटी- बिल्टतू साहनी
मीनापुर- तेजनारायण सहनी
गोपालगंज- डॉक्टर शशिशेखर सिन्हा
भोरे- प्रीति किन्नर
मांझी- वाईवी गिरी
छपरा- जेपी सिंह
परसा- मुसाफिर महतो
सोनपुर- चंदन मेहता
कल्याणपुर- रामबालक पासवान
मोरबा- डाक्टर जागृति ठाकुर
बेगूसराय- सुरेन्द्र साहनी
खगड़िया- जयंती पटेल
बेलदौर- गजेंद्र कुमार सिंह निषाद
पीरपैंती- घनश्याम दास
बेलहर- ब्रजकिशोर पंडित
परवत्ता- विनय कुमार बरुण
अस्थावा- लता सिंह
बिहारशरीफ- दिनेश कुमार
नालंदा- कुमार पूनम सिन्हा
कुम्हरार- प्रो. केसी सिन्हा
आरा- डॉ.विजय गुप्ता
चेनारी- नेहा नटराज
करगहर- रितेश पांडेय (गायक)
गोह- सीताराम दुखारी
नवीनगर- अर्चना चंद्रा यादव
इमामगंज- डॉ अजीत कुमार
बोधगया- लक्ष्मण मांझी