घर लौट रहे मजदूर की मौत, परमपुर निवासी था मृतक

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी: वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में रिंग रोड फेज दो पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। यह घटना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गंजारी गांव के सामने ओवरब्रिज पर हुई। मृतक की पहचान परमपुर गांव निवासी 38 वर्षीय श्याम बहादुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

जानकारी के अनुसार, श्याम बहादुर मजदूरी कर देर रात करीब 10 बजे अपने घर लौट रहे थे। निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम के पास पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्याम बहादुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक अपने पीछे पत्नी आरती, मां चमेला देवी, तीन पुत्रों और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। परिजनों ने शव के साथ रिंग रोड जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोककर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Share This Article
Leave a comment