वाराणसी:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव वाराणसी पहुंचे। उन्होंने आजमगढ़ से सड़क मार्ग द्वारा लालगंज होते हुए शाम चार बजे पिसौरा टोल प्लाजा, दानगंज में प्रवेश किया।
यहां जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें बुके और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद, शिवपाल यादव चोलापुर होते हुए सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचे। वहां भी उपस्थित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
शाम सात बजे, शिवपाल यादव आयर बाजार वाराणसी में आयोजित बारह दिवसीय बिरहा दंगल के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की मजबूती और एकता पर जोर दिया। शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में पार्टी की जीत के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। उनके इस दौरे से स्थानीय राजनीति में नई ऊर्जा का संचार हुआ।