वाराणसी. आखरी बाईपास चितईपुर मार्ग पिछले कई महीनों से बदहाल स्थिति में पड़ा है. सड़कों पर सीवर का गंदा पानी फैला हुआ है, जिससे स्थानीय जनता और दुकानदार बेहद परेशान हैं. बार-बार शिकायत और गुहार के बावजूद नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
समाजवादी पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने कहा विडंबना यह है कि इसी मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा जी का कार्यालय व आवास स्थित है, साथ ही यहां के पार्षद जी का आवास भी इसी मुख्य मार्ग पर है. इसके बावजूद कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया — यह दर्शाता है कि आम जनता की समस्याओं के प्रति बीजेपी सरकार कितनी असंवेदनशील है.
यदि शीघ्र ही इस मार्ग पर सुधार कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो क्षेत्रीय जनता के साथ नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
“स्मार्ट सिटी” के नाम पर सिर्फ झूठा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जबकि ज़मीनी हकीकत शून्य है. नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और घोटाले में लिप्त हैं.
बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में आज इस मुद्दे का विरोध किया गया. इस मौके पर रविदास, अरुण कुमार, अमन कुमार, पवन सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.