चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाश महेश और संदीप को एसओजी और रोहनिया पुलिस की टीम ने शुक्रवार की रात भदवर के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कब्जे से अवैध असलहा और लूट में उपयोग बाइक बरामद हुई। वहीं, मौके से एक भाग निकला है।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के दुधली के रहने वाले हैं। रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह और एसओजी प्रभारी गौरव सिंह को सूचना मिली कि रोहनिया क्षेत्र में 13 अक्तूबर को चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कार से हाईवे के रास्ते कहीं भागने के फिराक में है।
टीम ने घेराबंदी की और भदवर में चेकिंग के दौरान कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर बदमाश भागने लगे। इस बीच, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं, अंधेरे का लाभ उठकर एक बदमाश भाग निकला। उसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। घायल दोनों बदमाशों के पास से. 315 बोर का दो
तमंचा और 4 कारतूस बरामद हुआ है।