भेलूपुर थाना के शिवाला-अस्सी मार्ग पर स्थित कपड़े के शोरूम में रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के बाद अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी शोरूम से धुआं निकलने के बाद हुई। अगल-बगल के घरों में हड़कंप मच गया। दूसरी तरफ, राहगीरों ने इसकी सूचना फायर सर्विस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को दी। अचानक आग लगने के कारण मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते पर यातायात रोक दिया। वीडियो और फोटो खींच रहे लोगों की भीड़ को भी हटाया गया। दमकल की गाड़ियों के मदद से आग पर काबू पाया गया।
इस बाबत थाना प्रभारी भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कपड़े का शोरूम राकेश गोयल का है। शोरूम के एक साइड में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी। आग बुझा ली गई है अब स्थिति सामान्य है। देख कर लगता है कि लगभग चार से पांच लाख का सामान जला होगा।
शोरूम का दरवाजा तोड़कर दमकल टीम और पुलिस अंदर घुसी थी। पाइप से पानी डालकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।