Stocks Market : आज शेयर बाजार में कई प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी. इनमें Tata Motors, HCLTech और LTIMindtree Ltd जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन कंपनियों ने अपने बिजनेस से जुड़े अहम अपडेट साझा किए हैं। आइए जानते हैं कि गुरुवार के कारोबारी सत्र में कौन से 10 स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे.
Tata Motors
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने नवरात्रि से दिवाली के बीच सिर्फ 30 दिनों में 1 लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की है. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33% अधिक है. इस शानदार ग्रोथ में सबसे बड़ा योगदान SUV सेगमेंट का रहा. इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) की बिक्री में भी मजबूत तेजी देखी गई.
HCL Tech
यूएई के सबसे बड़े बैंक DIB ने HCLTech के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. इसका मकसद अपने पूरे इकोसिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल को तेजी से बढ़ाना है. इस साझेदारी के तहत DIB HCLTech की AI क्षमताओं का लाभ उठाएगा.
LTIMindtree Ltd
टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस कंपनी LTIMindtree Ltd के प्रेसिडेंट और होल-टाइम डायरेक्टर नचिकेत देशपांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नए अवसरों की तलाश के लिए यह कदम उठाया है. देशपांडे को 31 अक्टूबर 2025 से सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाएगा.
NMDC
सरकारी माइनिंग कंपनी NMDC Limited ने नए आयरन ओर (Iron Ore) की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जो 22 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी. Baila Lump (65.5%, 10-40 mm) की कीमत 5,550 रुपये प्रति टन तय की गई है. वहीं, Baila Fines (64%, -10 mm) की कीमत 4,750 रुपये प्रति टन निर्धारित की गई है.
United Breweries
डच ब्रूइंग कंपनी Heineken NV ने बताया कि सितंबर तिमाही में भारत में उसकी बीयर की बिक्री में ‘मिड-सिंगल-डिजिट’ गिरावट रही. इसका कारण मानसून के दौरान कई हिस्सों में असामान्य भारी बारिश रही. यह United Breweries Ltd (UBL) की प्रमोटर कंपनी है.
Geojit Financial
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 59% घटकर 23.5 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह 57.4 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की आय 22% घटकर 169.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष 218.4 करोड़ रुपये थी.
Torrent Pharmaceuticals
कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने Torrent Pharmaceuticals Ltd द्वारा JB Chemicals and Pharmaceuticals में हिस्सेदारी अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. Torrent Pharmaceuticals ने जून 2025 में एलान किया था कि वह 19,500 करोड़ रुपये के सौदे के तहत JB Chemicals में बहुमत हिस्सेदारी खरीदेगी.
BPCL
ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उनका बोर्ड 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को बैठक करेगा. इसमें सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए जाएंगे और अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
Manappuram Financ
Manappuram Finance के बोर्ड की बैठक 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को आयोजित होगी. इसमें कंपनी के नतीजे जारी किए जाएंगे और अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी विचार होगा.
PNB
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने Canara HSBC Life Insurance Company Limited में अपनी 10% हिस्सेदारी बेच दी है. इससे उसकी शेयरहोल्डिंग 23% से घटकर 13% हो गया. यह बिक्री Canara HSBC Life के हाल ही में शुरू हुए IPO के दौरान ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से की गई.