वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पीछे एक तालाब में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी जब पीछे गया, तो उसने तालाब में शव तैरता देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना मिर्जा मुराद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मिर्जा मुराद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की। कुछ ही देर में एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंचे
फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आशंका जता रही है कि व्यक्ति की मौत डूबने से हुई होगी।
