राजातालाब टोडरपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

राजातालाब थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव के सामने शुक्रवार शाम एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान मोहनसराय निवासी 25 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक का माहौल है।

राजातालाब थाना पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवार वालों का कहना है कि राहुल घर से थोड़ी देर में आने को बोल कर निकला  पुछने पर कहा जा रहा है ये नहीं बताया  जब बहुत देर आने में हो गई तो उसे फोन भी किया गया फोन पर राहुल ने कहा कि बस कुछ देर में आते है फिर उसके बाद अचानक से फोन आता है कि राहुल ट्रेन से कट गया है

Share This Article
Leave a comment