दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई शुरू, व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
1 Min Read

वाराणसी. शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई बुधवार से शुरू हो गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं.

कार्यस्थल पर कई थानों की पुलिस, पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और प्रशासनिक टीमें तैनात रही.

शांति बनाए रखने की अपील, विरोध पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

चौड़ीकरण कार्य शुरू होने से पहले पुलिस ने पूरे क्षेत्र में मार्च किया और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कार्य में बाधा डालने या विरोध करने के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि ‘सड़क चौड़ीकरण शहर के विकास से जुड़ा कार्य है, इसे किसी भी हालत में बाधित नहीं होने दिया जाएगा.’ वहीं एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने कहा कि ‘प्रशासन लोगों से सहयोग की अपील करता है, किसी को भी अवैध अतिक्रमण के कारण परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

Share This Article
Leave a comment