वाराणसी में आज से PM मोदी का दो दिवसीय दौरा, सुरक्षा घेरा सख्त; यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन 8 मार्गों पर आवाजाही बंद

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
3 Min Read

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री की अगुवानी के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीवीआईपी मौजूद रहेंगे.

यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने इस दौरे के मद्देनजर एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत कई प्रमुख मार्गों पर आम वाहनों की आवाजाही को रोका जाएगा.

8 नवंबर को यातायात डायवर्जन

पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, 8 नवंबर की सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक शहर के कई मार्गों पर विशेष डायवर्जन लागू रहेगा. यह डायवर्जन प्रधानमंत्री के बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से बनारस रेलवे स्टेशन (पूर्व में मंडुआडीह स्टेशन) और फिर वापसी के रूट पर रहेगा.

इन मार्गों पर रहेगा डाइवर्जन 

1. भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्लू गेट की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी. वाहनों को सुंदरपुर/चितईपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

2. एम्ब्रोसिया अपार्टमेंट से भिखारीपुर की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, इन्हें कंदवा गेट या पहड़िया गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

3. चितईपुर चौराहा से भिखारीपुर की ओर जाने वाले वाहनों को करौंदी नरिया या कंदवा पोखरा की ओर भेजा जाएगा.

4. अखरी अंडरपास और लठिया अंडरपास से भिखारीपुर की ओर आने वाले वाहनों को मोहनसराय या डाफी की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा.

5. नरिया तिराहा से भिखारीपुर की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा, इन्हें करौंदी–चितईपुर मार्ग की ओर भेजा जाएगा.

6. सामने घाट से लंका की ओर आने वाले मालवाहक वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.

7.रथयात्रा चौराहा, सिगरा चौराहा, और आकाशवाणी तिराहा के आसपास वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से डायवर्ट की जाएगी.

8. महमूरगंज-मंडुवाडीह ओवरब्रिज और ककरमत्ता ओवरब्रिज पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी.

 बनारस रेलवे स्टेशन और बीएलडब्लू परिसर के लिए विशेष व्यवस्था

• बीएलडब्लू गेट से किसी वाहन को परिसर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

• गेस्ट हाउस रोड, सिनेमा तिराहा, और कुंदन तिराहा क्षेत्र में वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

• जिन यात्रियों के पास वंदे भारत ट्रेन का टिकट या कार्यक्रम पास होगा, उन्हें बनारस रेलवे स्टेशन तक जाने की अनुमति मिलेगी.

• पार्किंग स्थल – प्लेटफॉर्म नंबर 08 के सामने FCI रोड दाहिनी पटरी पर बनाई गई है.

Share This Article
Leave a comment