वाराणसी पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक , प्रदेश के कानून व्यवस्था पर दिया बयान

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी: राष्ट्रीय एकता दौड़ के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रविवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था, बिहार की राजनीति और प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी पर कड़ा बयान दिया। कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि वाराणसी में सामने आए कफ सिरप तस्करी के मामले को सरकार बेहद गंभीरता से ले रही है और पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई चल रही है।

 

बृजेश पाठक ने कहा कि जो लोग प्रतिबंधित कफ सिरप को अवैध रूप से तस्करी कर बाजार में सप्लाई कर रहे थे, उनके खिलाफ सरकार अभियान चला रही है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इस मामले में शुभम जायसवाल का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है, जिस पर करोड़ों रुपये के कफ सिरफ की अवैध आपूर्ति का आरोप है।

 

मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने बिहार की राजनीति पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर उन लोगों को नकार दिया है, जिनकी पहचान जंगलराज के रूप में रही है। उन्होंने दावा किया कि जनता ने धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर NDA को समर्थन दिया है।

 

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी SP का जंगलराज कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदेश की कानून-व्यवस्था आज मजबूत है और सरकार किसी भी प्रकार के अपराध को बढ़ावा नहीं देगी।

 

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने बड़ा दावा किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 2017 में जो इतिहास लिखा गया था, वह 2027 में दोहराया जाएगा और जनता एक बार फिर विकास और सुरक्षा के पक्ष में जनादेश देगी।

Share This Article
Leave a comment