काशी-तमिल संगमम 4.0: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र आज करेंगे शुभारंभ

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

काशी तमिल संगमम 4.0 का शुभारंभ मंगलवार को शाम चार बजे नमो घाट पर होगा। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलासनाथन इसका शुभारंभ करेंगे। तमिल करकलाम यानी तमिल सीखें की थीम पर आधारित इस आयोजन में तमिलनाडु से 1400 से अधिक प्रतिनिधि काशी पहुंच रहे हैं। काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक कलाकार संयुक्त प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेंगे

 

सोमवार की देर रात तमिलनाडु से अतिथियों की पहली ट्रेन बनारस स्टेशन पहुंची। यहां जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने सभी का स्वागत किया। कमिश्नर एस राजलिंगम ने बताया कि काशी तमिल संगमम कार्यक्रम दो चरणों में 31 दिसंबर तक चलेगा। पहला चरण 2 से 15 दिसंबर तक काशी में और दूसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चेन्नई में होगा।

 

इस बार आओ तमिल सीखें थीम पर आयोजन हो रहा है। इसके तहत आईआईटी मद्रास के विद्या शक्ति पोर्टल की मदद से 650 स्कूलों के 15 हजार बच्चों को तमिल सिखाई जाएगी। 50 शिक्षक तमिलनाडु से काशी आएंगे जो यहां विद्यालयों में तमिल भाषा और संस्कृति का परिचय देंगे और छात्रों को तमिल सिखाने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

 

मंगलवार को कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर दयालु, आईआईटी मद्रास निदेशक प्रो. वी कामकोटि, बीएचयू के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, शिक्षा मंत्रालय सचिव डॉ. विनीत जोशी समेत अन्य रहेंगे। इस दौरान भरतनाट्यम और तमिल नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment