वाराणसी में छाया घना कोहरा, 2 डिग्री गिरा पाराः 1

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

वाराणसी में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है।

 

गुरूवार सुबह शहर घने कोहरे की चपेट में रहा, जिससे दृश्यता घटकर मात्र 80 मीटर तक दर्ज की गई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

शहर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 275 रहा, जो स्वास्थ्य के लिहाज से खराब श्रेणी में आता है।

 

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक वाराणसी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। बीते दो दिनों से शाम होते ही कोहरा छाने लगा है।

 

वाराणसी जंक्शन (कैंट), बनारस, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशनों पर आने वाली या गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें 11 घंटे तक विलम्बित रहीं। इनमें आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 11.30 घंटे, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ 11 घंटे, नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी 8 घंटे लेट रही।

Share This Article
Leave a comment