वाराणसी | आज दिनांक 20-07-2022 को 36 वी वाहिनी पीएसी, रामनगर, वाराणसी का आकस्मिक निरीक्षण श्री अजय कुमार सिंह, (आईपीएस) पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी, वाराणसी अनुभाग, वाराणसी द्वारा किया गया l
महोदय के वाहिनी आगमन पर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस ) द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया l
सर्वप्रथम महोदय द्वारा वाहिनी क्वार्टर -गार्ड पहुंचकर सलामी ली गई व गार्ड निरीक्षण किया गया, अच्छा साज-सज्जा व पहनावा हेतु जवानों की प्रशंसा की गई व सतर्कता से ड्यूटी संपादन हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए l महोदय द्वारा क्वार्टर -गार्ड में गार्ड रूम सहित असलहो का रखरखाव, सफाई आदि का विधिवत निरीक्षण किया गया तथा आरमोरर व कंपनी क्वार्टर -मास्टर को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए l
महोदय द्वारा वाहिनी के विभिन्न स्थलों के निरीक्षण के उपरांत सैनिक सम्मेलन लिया गया, जिसमें
डॉ अनिल कुमार पाण्डेय( आईपीएस)- सेनानायक
श्री अमर बहादुर- सहायक सेनानायक
श्री अविचल पाण्डेय -शिविरपाल
श्री कैलाश नाथ सिंह- सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे lसम्मेलन में महोदय द्वारा अनुशासित एवं सतर्क ड्यूटी, अच्छा व्यवहार, अच्छी वर्दी, शस्त्र हैंडलिंग और स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए जवानों की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्या पूछी गई, सभी ने कुशलता प्रकट किए l
महोदय द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए कंपनी डिटैचमेंट- स्थल पर विशेष साफ- सफाई, जलजमाव रोकने के उपाय, कीटाणु नाशक का छिड़काव, मच्छर से बचाव सहित अनेक उपयोगी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए l स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता, अच्छा टर्नआउट, एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी निष्पादन करने के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया l बाद सम्मेलन महोदय द्वारा वाहिनी के विभिन्न मदों सहित आंकिक शाखा वह विभिन्न ऑफिस कार्यों का निरीक्षण किया गया l
अंत में सेनानायक महोदय द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया l