वाराणसी. गुरुवार को सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है.बीएसए कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार शहर के सभी प्री- प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यालय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

कोहरा और ठंड में बढ़ी परेशानी
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का डबल अटैक शुरू हो गया है. बीते तीन दिनों से समूचे पूर्वांचल और मध्य यूपी में शीतलहर का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. घने कोहरे के कारण सुबह और देर शाम दृश्यता (Visibility) शून्य के करीब पहुँचने से सड़क और रेल यातायात पूरी तरह चरमरा गया है.
वाराणसी सहित करीब 30 जिले रेड अलर्ट में
मौसम विभाग ने वाराणसी समेत प्रदेश के करीब 30 जनपदों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। अगले 48 घंटों तक इन इलाकों में ‘अत्यधिक घना कोहरा’ छाए रहने की संभावना है।
प्रभावित प्रमुख जिले:
वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर (नगर व देहात), आगरा, गोरखपुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, और कुशीनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भीषण ठंड का अनुमान है.
अभिभावकों और बच्चों को राहत
बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. स्कूलों के समय में बदलाव (या छुट्टियों की घोषणा) से अभिभावकों की चिंता कम हुई है. प्रशासन का कहना है कि सुबह के समय बच्चों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
अभिभावकों को राहत, बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता
स्कूलों के नए समय से सुबह के समय कोहरे के बीच यात्रा करने वाली बच्चों और अभिभावकों की चिंता कम होगी. प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है.
रेल–सड़क यातायात पर असर
कोहरे की वजह से रोडवेज, निजी वाहन के साथ रेलवे सेवाओं पर असर देखने को मिल रहा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और हाईवे पर वाहन धीरे-धीरे रेंग रहे हैं.
