वाराणसी में तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंद दिया। यही नहीं ट्रक ने करीब 50 मीटर तक बुजुर्ग को घसीटता चला गया, जिससे वह उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। यह पूरा मामला लंका थाना क्षेत्र स्थित विश्वसुंदरी पुल पर शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे का है।
बता दें कि पुलिस आसपास के थानों और स्थानीय लोगों से संपर्क करके मृतक की पहचान और परिजनों का पता लगाने में जुटी है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। घटना के कारण कुछ समय के लिए पुल पर यातायात प्रभावित हुआ, हालांकि पुलिस की तत्परता से स्थिति को जल्द ही सामान्य कर दिया गया।
