सोशल मीडिया YariApp,10 हजार से ज्यादा बार गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड: स्वतंत्र देव सिंह

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी |  यदि आपको भी किसी मेड इन इंडिया सोशल मीडिया एप की तलाश थी तो आपकी तलाश अब खत्म हो गई है।

भारत में 50 करोड़ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दुःख की बात यह है कि इनमें से अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विदेशी कंपनियों का आधिपत्य है, जिससे डाटा की गोपनीयता और डाटा के आधिपत्य को लेकर बहस तेज हो गई है। ऐसे में मेड इन इंडिया एप को लेकर बहस हो रही है और चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद लोग घरेलू एप्स को डाउनलोड कर रहे हैं। वहीं बीएचयू स्थित AIC, इस ऐप की लॉन्चिंग के लिए जल शक्ति व फूड कंट्रोल मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे उन्होंने यह बताया कि भारत में बनिया ऐप लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देती है ताकि विदेशी कंपनियां हावी ना हो सके |

YariApp को 20 से अधिक आईटी प्रोफेशनल्स मृत्युंजय सिंह फाउंडर धारणा सिंह को फाउंडर ने तैयार किया है। YariApp भारत में बनी पहली सोशल मीडिया सुपर एप है।

डेटा प्राइवेसी पर विशेष जोर

आमतौर पर सोशल मीडिया पर डेटा प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े होते हैं. इसलिए इस देसी सोशल मीडिया ऐप में डेटा प्राइवेसी को सबसे ज्‍यादा ध्‍यान में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक YariApp में यूजर का डेटा सुरक्षित रहेगा और बिना अनुमति केे कोई तीसरी पार्टी नहीं ले सकेगी.

सोशल मीडिया की दुनिया में इस ऐप को फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे दिग्गजों से टक्कर मिलेगी। यह ऐप अभी 8 भाषाओं में उपलब्ध है और इसे 10 हजार से ज्यादा बार गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा चुका है। प्ले स्टोर के मुताबिक, इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट हो सकते है और चैट कर सकते हैं।

इसके अलावा डेली फ्री न्यूज़ पढ़ सकेंगे और साथ ही नियर बाई लोगो से बात करने के साथ कुछ भी कंटेंट लिख कर पैसे कमा सकते है । ऐप डिवेलपर्स का कहना है कि प्राइवेसी को बहुत जरूरी समझा गया है और इसके सभी सर्वर भारत में ही हैं।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment