बनकट चंद्रिका भगवती मंदिर के पास से ट्रांसफार्मर में चोरी

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा बनकट में चंद्रिका भगवती मंदिर के पास से चार ट्रांसफार्मर चोरी हो गए। यह घटना देर रात हुई, जिसकी जानकारी सुबह लोगों को मिली। चोरी हुए ट्रांसफार्मरों की अनुमानित कीमत 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह ट्रांसफार्मर चंद्रिका एंटरप्राइज के पास सड़क किनारे रखे थे, जहाँ बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर संबंधी कार्य करते हैं। यह कार्य कई वर्षों से चल रहा है और इसी क्रम में नए ट्रांसफार्मर यहाँ रखे जाते थे। चोरों ने रात के समय समूह में आकर ट्रांसफार्मरों को पीछे खेत की ओर ले जाकर खोल दिया और उनके कीमती पुर्जे निकाल लिए।

चोरी का खुलासा तब हुआ जब सुबह कुछ ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे। उन्होंने खेत में ट्रांसफार्मर का तेल गिरा देखा और आगे बढ़ने पर खुले हुए ट्रांसफार्मर पाए।

सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की। पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई हैं, लेकिन चोरों के खेत की तरफ से आने के कारण चोरी की घटना का स्पष्ट वीडियो नहीं मिल पाया है। पुलिस का मानना है कि यह चोरी पूरी रणनीति के तहत की गई है।

अकेलवा चौकी प्रभारी अमित कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरों को पकड़ने के लिए सुराग जुटाए। उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

Share This Article
Leave a comment