लखनऊ/वाराणसी। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ रविवार को लखनऊ के हज़रतगंज थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई गई है। उन पर सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप लगाया गया है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में अम्बेडकर नगर निवासी नेहा सिंह राठौर पर सोशल मीडिया साइट्स पर आरोप लगा है ।
इस मामले में रविवार को गुडंबा वुडलैंड पैराडाइज निवासी कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने नेहा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने एक अखबार को बताया कि शिकायतकर्ता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नेहा सिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध अपराधकारित करने के लिए उकसाने का काम किया है। इतना नहीं नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने इस आतंकी हमले में मारे गए निर्देशों पर सवाल उठाए और दो समुदाय के विरुद्ध आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए देशविरोधी बातें कर रही हैं।
पाकिस्तान मे लगातार नेहा सिंह राठौर के भारत विरोधी बयान खूब वायरल हो रहे हैं और पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है। नेहा सिंह राठौर के सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग किए जा रहे हैं और दुश्मन देश भारत पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
संकट की ऐसी स्थिति में नेहा सिंह राठौर के लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी के कारण देश के कवि समाज के साथ-साथ पूरे भारत देश के मान और सम्मान का हनन हो रहा है। एसीपी ने एक समाचार चैनल को बताया कि इस मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है और जल्द नेहा सिंह राठौर को नोटिस देकर पूछताछ की जाएगी।
बता दे ,नेहा सिंह राठौर के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 196 1(a), 196 1(b),197 1 (a),197 1(b) ,197 1 (c),191 1(d) ,353 1(c), 353 (2),302, 158 सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 69 a के धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ है।