स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा।

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा।राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।

वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही स्वामी विवेकानंद की शिक्षा को अपना पथ प्रदर्शक मानते हुए छात्रहित एवं राष्ट्र हित में कार्य कर रही है।इसलिए स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को प्रति वर्ष परिषद राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाती है।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से मनाने की योजना बनाई है।इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई द्वारा दो दिवसीय ‘युवोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके प्रथम दिन 11 जनवरी को स्वामी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 3100 दीपो से पूरा परिसर उज्ज्वलित रहा।इसी के साथ स्वामी विवेकानंद जी की रंगोली बनाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही।आज दिनांक 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन परिसर में किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री यज्ञवल्कय शुक्ल जी उपस्थित रहे एवं अपना उद्बोधन दिया।

इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं ढोल नगाड़े पर नाचते गाते विश्वनाथ मंदिर से सिंह द्वार तक शोभायात्रा में सम्मिलित रहे।

इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी ने कहा कि “स्वामी विवेकानंद जी ने भारत के युवाओं को एक सकारात्मक दिशा दिखाई।उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा का चित्रण विश्व के सामने किया।यह स्वामी विवेकानंद की ही प्रेरणा थी की महामना ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की एवं राष्ट्र के युवाओं को शिक्षित कर सशक्त करने का कार्य किया।स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय ज्ञान परंपरा एवं आध्यात्मिक दर्शन के माध्यम से जो विचार प्रस्तुत किए उसे आज भी युवाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है।स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्हों पर चलते हुए ही युवा इस देश को सशक्त एवं पुनः विश्वगुरु बना सकते हैं।

इस दौरान इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने सभी अतिथि एवं श्रोताओं का स्वागत किया।
धन्यवाद ज्ञापन इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने किया।

इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह,प्रांत मंत्री अतेंद्र सिंह ,भास्क्रदित,पल्लव सुमन,अपर्णा पांडेय,आदित्य तिवारी,शिवांश,यश,मेघा समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment