दशाश्वमेध क्षेत्र के जगमबाड़ी इलाके में सिलेंडर फटने से गिरा एक मकान

Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | मौके पर पहुंची है एनडीआरएफ टीम के दशाश्वमेध इंचार्ज टीम की दशाश्वमेध इंचार्ज विनीत इंस्पेक्टर विनीत कुमार व उनकी टीम द्वारा 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया वह एक महिला की डेड बॉडी निकाली गई मकान चार कमरों का था दो कमरे की छत गिरने से 4 लोग दब गए थे जिन्हें सफलतापूर्वक निकाल लिया गया एक महिला जिनका नाम बेबी वर्मा है 48 वर्षीया महिला की मौत हो गई। उनकी डेड बाड़ी निकल गई, मौके पर डीएम यशराज लिंगम पुलिस आयुक्त काशी जॉन आर एस गौतम वाह दशाश्वमेध सर्कल के क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार पांडे व दशाश्वमेध थाने की पूरी टीम , फायर ब्रिगेड एनडीआरएफ सभी अपनी टीम के साथ यहां मौजूद हैं जंगमबाड़ी में डी 35/321 चार कमरों का काफी पुराना मकान है। इसमें तारा देवी, राजेंद्र वर्मा उनकी पत्नी बेबी वर्मा, राजेंद्र का बेटा दीपक, बेबी वर्मा के भाई संजय वर्मा उनकी पत्नी किरन वर्मा, सावि़त्री और संजय की बेटी मानसी, शेखर वर्मा व शेखर का बेटा सोनू थे।
मकान में करीब सवा नौ बजे तेज धमका हुआ और कमरों की छत के साथ दीवार ढह गई। अंदर चीख-और कराह गूंज रही थी। आसपास के लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी तो घरों से बाहर निकले। पड़ोसियों ने देखा तो मकान की छत ही गायब है। पता चला कि घरवाले मलबे में दबे हैं। इसके बाद लोगों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया। पुलिस को सूचना दी गई।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Exit mobile version