वाराणसी | आज दिनांक 16 जुलाई को बनारस रेल इंजन कारखाना में अपर सदस्य / ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड, श्री राधे रमण ने निरीक्षण किया | श्री राधे रमण बरेका कारखाना के विभिन्न कार्यशालाओं जैसे न्यू लोको असेम्ब्ली शॉप, लोको फ्रेम शॉप, लोको टेस्ट शॉप ,न्यू ब्लॉक शॉप पहुँच कर रेल इंजनों के उत्पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया |
निरीक्षण में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ, मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको श्री एम. के. गुप्ता, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत लोकोमोटिव श्री पी. पी. राजू, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण, श्री अनंत सदाशिव, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको, श्री अरुण कुमार शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें |
इस दौरान बरेका अधिकारियों ने उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उन्हे उत्पादन प्रक्रिया एवं अन्य तकनीकी विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी I इस दौरान बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित बैठक में अपर सदस्य / ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड श्री राधे रमण ने प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की एवं भविष्य के लिए चल रही परियोजनाओं का हाल जाना |
इस अवसर पर अपर सदस्य / ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड श्री राधे रमण ने बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सदस्यों सर्वश्री बी.डी. दुबे, नवीन सिन्हा, सुशील कुमार सिंह, आलोक वर्मा एवं विनोद सिंह ने मुलाकात कर कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर वार्ता की साथ ही ज्ञापन सौपा वहीं महासचिव श्री हरिशंकर यादव के नेतृत्व में अन्य पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों ने भी कर्मचारियों के हित से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की एवं ज्ञापन सौपा |
अपर सदस्य, ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड श्री राधे रमण ने किया बरेका का निरीक्षण
Leave a comment
Leave a comment