वाराणसी | बनारस कचहरी मे बम ब्लास्ट की पन्द्रहवी बरसी की पुर्व संध्या पर कैंडिल मार्च निकालकर अधिवक्ताओ ने अपने तीन साथियो को याद किया।अधिवक्ता अपने हाथो मे शहीद भोलानाथ सिंह,शहीद ब्रह्म प्रकाश शर्मा,शहीद बुद्धिराज पटेल की फोटो लेकर बनारस बार के सभागार में पौने पांच बजे इकट्ठा हुये। अधिवक्ताओ ने मोमबत्तिया जलाई और भोला सिंह अमर रहे,ब्रह्मप्रकाश शर्मा अमर रहे,बुद्धिराज पटेल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाते हुये गोलघर चौराहा होते हुये वापस गेट नम्बर तीन पर कैंडल मार्च समाप्त हुआ। कैंडिल मार्च का नेतृत्व बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय कर रहे थे,अन्य अधिवक्ताओं में नृपेन्द्र सिंह नन्हे ,विजय जायसवाल,दीप दर्शन सत्य प्रकाश सिंह सुनील, आशीष शक्ति राहुल तिवारी ,रत्नाकर पांडे प्रदीप वर्मा इरफान सिद्धकी आदि प्रमुख थे।
बता दे 23नवम्बर 2007 को बनारस कचहरी के दोनो कैम्पस दिवानी और कलेक्टरेट मे बारी बारी भयानक बम ब्लास्ट हुआ था जिसमे तीन वकीलो समेत नौ लोग मारे गये थे और पचासो घायल हुये थे।तत्कालीन मायावती सरकार ने मामले के खुलासे के लिये एंटी टेररिस्ट स्कावड ए टी एस का गठन किया
था। सुरक्षा के बङे बङे दावे किये गये लेकिन कुछ नही हुआ,इस बीच पुनः23अप्रैल 2016को जिन्दा बम बरामदगी से पुनः हङकम्प मच गया ,अभी ग्रेनेड बरामदगी मामले मे पुलिस कुछ कर पाती की 21फरवरी 18 को असामाजिक तत्वो द्वारा सुतली बम सी जी एम गेट पर रखकर कचहरी मे पुनः भगदङ मचा दिया गया।
उधर पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने रजिस्टर्ड डाक से महामहिम राष्ट्रपति,भारत के मुख्य न्यायाधीश ,प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,मुख्यमंत्री,यु पी के मुख्य न्यायाधीश को प्रत्यावेदन भेजा है और गुनहगारो को पकङने के लिये सी बी आई को जांच सौपने की मांग की है और अब तक के विवेचना मे विवेचको की जवाबदेही तय करते हुये दंडित करने की मांग रखी है
अधिवक्ताओ ने शहीदों की याद में बम ब्लास्क के बरसी की पुर्व संध्या पर निकाला कैंडल मार्च।
Leave a comment