वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के इदिलपुर में शुक्रवार देर रात विवाद में हमलावरों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गंभीर चोटों से भेलखा निवासी अश्वनी सिंह उर्फ मोनल (28) पुत्र त्रिभुवन सिंह मौके पर ही मौत हो गई।
शराब पीने के दौरान विवाद के बाद तीनों हमलावर अचानक मोनल पर आक्रामक हो गए और मिलकर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दो आरोपियों ने मोनल को दबोच लिया और तीसरे चाकू पेट में घोप दिया। तब तक उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते रहे जब तक मोनल सिंह (28) ने दम नहीं तोड़ दिया।
वारदात को अंजाम देकर हमलावर धमकाते हुए घटनास्थल से फरार हो गए और गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन ग्रामीणों ने बड़ागांव पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस और परिजन उसे पंडित दीन दयाल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद एसओ अजय कुमार मिश्रा ने डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार को घटना की जानकारी दी। डीसीपी गोमती आकाश पटेल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कर रहे हैं। वही हमलावरों की तलाश में जगह-जगह चेकिंग और दबिश दी जा रही है।
वहीं पुलिस का कहना है कि शराब पीने के दौरान कुछ लोगों में मारपीट हुई थी। इसी मारपीट के दौरान मनीष पटेल, विकास पटेल और अनीश पटेल ने अश्वनी सिंह को मारा पीटा और इन लोगों में से किसी ने चाकू मार दिया जिससे अश्वनी घायल हो गया।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने अश्वनी को मृत घोषित कर दिया। तीनों आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लोगों से पूछताछ करने के साथ हत्या करने वालों की तलाश जारी है।
